चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 19 अक्टूबर को लंदन पहुंचकर ब्रिटेन की राजकीय यात्रा शुरू की। ब्रिटिश मीडिया ने इस यात्रा को महत्व दिया। फाइनेंशियल टाइम्स ने 19 अक्टूबर को संपादकीय जारी कर ब्रिटेन द्वारा आयोजित भव्य स्वागत की प्रशंसा की।
संपादकीय में कहा गया है कि शी चिनफिंग के दौरे से ब्रिटेन में इन वर्षों में सबसे अहम राजनयिक यात्रा शुरू होगी। ब्रिटेन ने भव्य स्वागत किया। शी चिनफिंग बकिंघम पैलेस में रहेंगे, शाही गाड़ी में बैठकर दौरा करेंगे, ब्रिटिश संसद के दोनों सदनों के 600 से अधिक सदस्यों के सामने भाषण देंगे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ मैनचेस्टर का दौरा भी करेंगे। चीन ब्रिटेन में कई अरब पाउंड का निवेश करेगा, दोनों देशों के संबंध नए स्वर्णिम युग में पहुंचेंगे।
संपादकीय में यह भी कहा गया कि इस यात्रा से ब्रिटेन प्रमुख शक्तियों के साथ अपने संबंधों का समायोजन करेगा। अमेरिका के विरोध के बावजूद, ब्रिटेन ने एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक में हिस्सा लिया, इस कदम से चीन-ब्रिटेन संबंधों में सबसे अहम बदलाव आया।
(दिनेश)