स्वाइर ने शी चिनफिंग की यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दस वर्षों में चीनी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली ब्रिटेन यात्रा है।
स्वाइर के अनुसार ब्रिटेन और चीन के बीच अर्थव्यवस्था, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामले जैसे क्षेत्रों में सहयोग दिन-प्रति-दिन मजबूत हो रहे हैं। दोनों देशों की जनता के संपर्क भी लगातार घनिष्ठ हो रहे हैं। ब्रिटेन चीन से आई पूंजी-निवेश का हार्दिक स्वागत करता है। वर्तमान में ब्रिटेन के प्रति चीन की पूंजी-निवेश अन्य यूरोपीय देशों और क्षेत्रों की अपेक्षा ज्यादा है। ब्रिटेन यूरोपीय संघ में चीन का दूसरा बड़ा व्यापार साझेदार बन गया है।
स्वाइर ने कहा कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने दोनों देशों के संबंधों की चर्चा में स्वर्ण शब्द का प्रयोग किया है। मेरे विचार में स्वर्ण का मतलब है सबसे अच्छा।
चीनी अर्थव्यवस्था की चर्चा में स्वाइर ने कहा कि चीन हमेशा से विश्व आर्थिक वृद्धि की एक बड़ी शक्ति है। विश्वास है कि भविष्य में चीन लगातार विश्व आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देगा।
चंद्रिमा