शी चिनफिंग की यात्रा स्वागत किया ब्रिटेन ने
2015-10-19 18:42:25 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 19 अक्टूबर की रात ब्रिटेन पहुंचे, अगले पांच दिन तक वे ब्रिटेन में रहेंगे।
ब्रिटेन के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शि चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा पर ध्यान रखे हुए हैं। ब्रिटेन पूर्वी एशियाई समिति के अध्यक्ष रोन डेनिस ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास मज़बूत करने के लिए लाभदायक है।
बताया जाता है कि शि चिनफिंग लंदन के मेयर के डिनर में उपस्थित होंगे और भाषण देंगे। लंदन नीति और संसाधन समिति के निदेशक मार्क बोलिट ने कहा कि लंदन शहर के सभी लोग शी चिनफिंग का स्वागत करते हैं।
इसके अलावा, लंदन में रहने वाली चीनी लोगों ने भी शी चिनफिंग की यात्रा के स्वागत में तैयारी की है।
(मीरा)