Web  hindi.cri.cn
    चीन-ब्रिटेन सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंध का"स्वर्णिम युग"शरु करें : शी चिनफिंग
    2015-10-19 08:29:14 cri
    ब्रिटेन की राजकीय यात्रा शुरु करने के पूर्व चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 18 अक्तूबर को समाचार एजेंसी रॉयटर को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि वे ब्रिटिश नेताओं और विभिन्न जगत के मित्रों के साथ द्विपक्षीय संबंध की विकास योजना पर विचार विमर्श करने की प्रतिक्षा में हैं। ताकि भविष्य में चीन-ब्रिटेन संबंध के विकास के लिए एक रोड मैप बनाया जा सके, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पक्षों के बीच वास्तविक सहयोग में नई जीवन शक्ति संचार किया जा सके और समान रूप से चीन-ब्रिटेन सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध का"स्वर्णिम युग"शुरु किया जा सके।

    शी चिनफिंग ने कहा कि इधर के सालों में वैश्विक आर्थिक वृद्धि धीमी रही, लेकिन चीन और ब्रिटेन के बीच निवेश और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का लगातार विकास हो रहा है। युरोपीय संघ के भीतर ब्रिटेन चीन का दूसरा बड़ा निवेशक देश बन गया है। जबकि युरोपीय संघ के बाहर चीन ब्रिटेन का दूसरा बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वर्तमान में ब्रिटेन सरकार ने बुनियादी संस्थापन में सुधार,"उत्तरी इंग्लैंड आर्थिक केंद्र"और"ब्रिटिश उद्योग 2050 रणनीति"जैसी परियोजनाएं पेश कीं। ये चीन द्वारा प्रस्तुत"एक पट्टी एक मार्ग","चीन निर्माण 2025"और"इन्टरनेट प्लस"जैसे प्रस्तावों के साथ सहयोग करने के अनुकूल है। चीन ब्रिटेन के साथ मिलकर समावेशी, खुलेपन, सहयोग और समान जीत वाली विचारधारा अपनाते हुए द्विपक्षीय सहयोग स्तर उन्नत करने को तैयार है। ताकि दोनों देशों के बीच सहयोग का दायरा विस्तार करते हुए जनता को लाभ पहुंचाया जा सके।

    शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि इस साल चीन और ब्रिटेन के बीच सर्वांगीण रणनीतिक साझेदार संबंध स्थापना के दूसरे दशक का पहला साल है, साथ ही चीन और युरोपीय संघ के बीच कूटनीतिक संबंध की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ भी है। चीन-ब्रिटेन संबंध और चीन-युरोप संबंध के विकास के सामने महत्वपूर्ण अवसर मौजूद हैं। उम्मीद है कि चीन-ब्रिटेन संबंध के नए विकास से चीन-युरोप संबंध के सर्वांगीण मज़बूती के लिए नई जीवन शक्ति मिलेगी।

    इनके अलावा, शी चिनफिंग ने चीन-ब्रिटेन बैंकिंग सहयोग, एआईआईबी, चीनी आर्थिक विकास, जलवायु परिवर्तन, दक्षिण चीन महासागर की प्रभूसत्ता और अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी सहयोग जैसे मुद्दों पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दिया।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040