काओ हू छंग ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा चीन-ब्रिटेन संबंधों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। ब्रिटेन विश्व में सबसे पहले औद्योगिकीकरण पूरा करने वाला विकसित देश है। चीन सबसे बडा विकासशील देश है। दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं एक-दूसरे की पूरक हैं, जिसमें बहुत बडी संभावनाएं मौजूद हैं।
काओ हू छंग ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर को भुनाने के लिए दोनों पक्ष इन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा सकेंगे। पहला, दोनो देशों के बीच व्यापार की निहित शक्ति पूरी की जाए। दूसरा, पूंजी निवेश और बड़ी परियोजनाओं में सहयोग बढ़ाया जाए। तीसरा, स्थानीय सहयोग और तीसरे पक्ष के बाजार में सहयोग बढ़ाया जाए। और चौथा, बेहतर व्यापार व पूंजी निवेश का वातावरण तैयार किया जाए।
वर्तमान में ब्रिटेन यूरोपीय संघ में चीन का दूसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है, जबकि चीन ब्रिटेन का चौथा व्यापार साझेदार है। पिछले साल चीन-ब्रिटेन व्यापार 80 अरब 87 करोड़ अमेरिकी डॉलर रहा ।