चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग अक्तूबर 19 से 23 तक ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे, जो पिछले दस वर्षों में किसी चीनी राष्ट्राध्यक्ष की पहली ब्रिटेन यात्रा है। ब्रिटेन के विभिन्न क्षेत्र के लोग चीनी राष्ट्राध्यक्ष के आने का हर्षोल्लास के साथ स्वागत की प्रतीक्षा में हैं।
ब्रिटेन के भूतपूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयल ने लंदन में इंटरव्यू के समय ये आशा जताई कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की यात्रा से चीन और ब्रिटेन के बीच राजनैतिक, आर्थिक और मानवीय संपर्क को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के सहयोग के अधिक सुअवसर तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा से बीते दस वर्षों के संबंधों का सिंहावलोकन करने के आधार पर अगले दस वर्षों का पूर्वानुमान किया जाएगा। ब्रिटेन पश्चिमी देशों को चीन की जानकारी करवाने का साझेदार बनने के साथ साथ चीन और पश्चिम के बीच संबंधों के निर्माण में भी मदद करना चाहता है।
लंदन के वित्तीय शहर नीति और संसाधन कमेटी के अध्यक्ष मार्क बोलीट ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की यात्रा से चीन और ब्रिटेन के बीच संबंधों के दीर्घकाल तक विकास के लिए नींव डाली जाएगी। ब्रिटेन के जाने माने थिंक टैंक यानी अंतर्राष्ट्रीय रणनीति प्रतिष्ठान के प्रधान जॉन चीप्मान ने कहा कि ब्रिटेन और चीन दोनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं और आपस में घनिष्ठ संबंध कायम रखते हैं। आशा है कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की यात्रा से दोनों देशों के बीच आवाजाही और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया जाएगा।
( हूमिन )