ब्रिटेन के चीन स्थित राजदूत बारबरा जेनेट वुडवर्ड ने 16 अक्तूबर को प्रेस को बताया कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की आगामी ब्रिटेन यात्रा, चीन-ब्रिटेन स्वर्ण वर्ष में एक अहम मील का पत्थर मानी जाएगी। आशा है कि शी चिनफिंग की यात्रा से चीन और ब्रिटेन के बीच आवाजाही और सहयोग का स्वर्ण काल खुलेगा।
राजदूत ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष की यात्रा के तीन सूत्रीय महत्वपूर्ण बिन्दु हैं यानी, पहला, यात्रा से चीन के प्रति ब्रिटेन का खुलापन जाहिर किया जाएगा। ब्रिटेन ने यूरोपीय देशों में सबसे अधिक चीनी पूंजीनिवेश आकर्षित किया है। ब्रिटेन में पर्यटन और अध्ययन करने वाले चीनियों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है, इन सब ने यह बताया है कि ब्रिटेन ने चीन के साथ आवाजाही करने पर सकारात्मक रुख अपनाता है। दूसरा, शी चिनफिंग की यात्रा से दोनों देशों के बीच वित्तीय सहयोग की कड़ी नींव डाली जाएगी। चीन-ब्रिटेन सहयोग से चीनी मुद्रा रनमिनबी के अंतर्राष्ट्रीकरण को उन्नति मिलने के साथ साथ लंदन के अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के स्थान को भी मजबूत किया जाएगा। तीसरा, चीनी राष्ट्राध्यक्ष ब्रिटेन की यात्रा के दौरान अपने मेज़बानी के साथ विश्व मामलों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे। ब्रिटेन को आशा है कि वह चीन के साथ जलवायु परिवर्तन, संक्रमित रोगों की रोकथाम और आतंकवाद का सामना करने जैसे मुद्दों पर सहयोग करेगा।
( हूमिन )