चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 19 से 23 अक्तूबर तक ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे। ब्रिटिश गृह मंत्री मिकाएल बेत्स ने 15 अक्तूबर को मीडिया से कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समय है। राष्ट्राध्यक्ष शी की इस यात्रा से चीन-ब्रिटेन संबंधों को मजबूती मिलेगी और विश्व के सामने दोनों देशों के भविष्य में सहयोग को गहन करने की इच्छा भी जताई जाएगी।
बेत्स ने कहा कि हाल ही में चीन-ब्रिटेन संबंधों का निरंतर विकास हुआ है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन व चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग दोनों ने कहा था कि चीन व ब्रिटेन के बीच महत्वपूर्ण साझेदार संबंध हैं। पिछले महीने में ब्रिटेन के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ओसबोर्न ने चीन की यात्रा के दौरान शांगहाई में कहा कि आशा है कि चीन-ब्रिटेन संबंधों का स्वर्णिम दशक बनाया जाएगा।
उनके अनुसार चीन-ब्रिटन संबंध बहुत मजबूत है। क्योंकि दोनों के संबंध व्यापक हैं। इनमें न सिर्फ़ राजनीति व कूटनीति शामिल हैं, बल्कि आर्थिक, व्यापारिक व सांस्कृतिक संबंध भी शामिल हैं। केवल सरकार ही नहीं दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क भी दिन-ब-दिन घनिष्ठ हो रहा है।
चंद्रिमा