शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा से होगा चीन-ब्रिटेन संबंधों के स्वर्णिम युग का आगाज
2015-10-16 11:11:05 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 19 से 23 अक्तूबर तक ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे। ब्रिटेन स्थित चीनी राजदूत ल्यू श्याओमिंग ने 15 अक्तूबर को कहा कि यात्रा के दौरान दोनों देशों के नेता दोनों देशों के संबंधों की नयी दिशा निश्चित करेंगे, नया लक्ष्य तैयार करेंगे, और नयी परियोजना बनाएंगे। इसलिये यह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण होगी, जो दोनों देशों के संबंधों में एक मील का पत्थर साबित होगी, और चीन-ब्रिटन संबंधों के स्वर्णिम युग का आगाज करेगी।
ल्यू श्याओमिंग के अनुसार यात्रा के दौरान दोनों देशों के सरकारी विभागों ने सिलसिलेवार सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे, और चीन-ब्रिटेन के बीच आर्थिक, व्यापारिक व मानवीय सहयोग को मजबूत करेंगे।
चंद्रिमा