चीनी नेता पहली बार ब्रिटिश संसद में भाषण देंगे
2015-10-16 10:52:54 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 19 से 23 अक्तूबर तक ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे। ब्रिटेन स्थित चीनी राजदूत ल्यू श्याओमिंग ने 15 अक्तूबर को बताया कि इस यात्रा के दौरान राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ब्रिटिश संसद में भाषण देंगे। ऐसा पहली बार होगा कि कोई चीनी नेता ब्रिटिश संसद में भाषण देंगे।
ब्रिटिश संसद के पार्टी पार चीनी दल के अध्यक्ष रिचर्ड ग्राहम ने मीडिया से कहा कि वे राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग का ब्रिटिश संसद का दौरा करने का स्वागत करते हैं और संसद में शी द्वारा देने वाले भाषण की प्रतीक्षा में हैं। यह भाषण ब्रिटिश सांसदों के लिए चीन को अच्छी तरह से समझने के लिये लाभदायक होगा।
शी चिनफिंग का भाषण ब्रिटिश संसद के रोयल कैलरी में दिया जाएगा, जहां बहुत से महत्वपूर्ण विदेशी मेहमानों का स्वागत किया जा चुका है।
चंद्रिमा