Web  hindi.cri.cn
    शी की यात्रा से ब्रिटेन-चीन के साझेदारी संबंध होंगे मज़बूत:टोनी ब्लेयर
    2015-10-15 18:50:18 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की आगामी ब्रिटेन यात्रा से दोनों देशों के रातनीति, अर्थतंत्र और संस्कृति के क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाया जाएगा, दोनों देशों को सहयोग और समान जीत वाले अधिक अवसर मिलेंगे। ब्रिटेन को आशा है कि चीन के साथ साझेदारी संबंध मज़बूत किये जाएंगे। पूर्वी ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने 14 अक्तूबर को लंदन में इंटरव्यू देते हुए यह बात कही।

    ब्लेयर के कार्यकाल में चीन और ब्रिटेन ने 2004 की मई में संपूर्ण रणनीतिक साझेदारी संबंधों की स्थापना घोषित की थी। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने चीन से साझेदार संबंधों को मज़बूत किया। अब कैमरन प्रशासन चीन के साथ संबंध बढ़ा रहा है। इससे ज़ाहिर है कि ब्रिटेन की विभिन्न राजनीतिक पार्टियां ब्रिटेन-चीन संबंधों पर काफ़ी ध्यान देती हैं। मुख्य तौर पर अधिकांश ब्रितानी लोग ब्रिटेन के चीन से मज़बूत साझेदारी संबंध बढ़ाने का समर्थन करते हैं।

    ब्लेयर को आशा है कि भविष्य में आधारभूत संस्थापनों के निर्माण और वित्तीय क्षेत्र में दोनों देशों के सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। (लिली)

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040