चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफींग इस महीने की 19 से 23 अक्टूबर तक ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे। इस अवसर पर ब्रिटेन-चीन व्यापार संघ के अध्यक्ष स्टेफेन फिलिप्स ने हाल ही में चीनी प्रेस से इंटरव्यू के समय कहा कि शी चिनफिंग की यात्रा से चीन और ब्रिटेन के बीच सहयोग को गहराया जाएगा, दोनों देशों के बीच संबंधों के विकास से उद्योग और व्यापार धंधों को लाभ मिलेगा।
स्टेफेन फिलिप्स ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बड़ी मात्रा में चीनी कारोबारों ने ब्रिटेन में पूंजी निवेश शुरू किया है। ब्रिटेन भी द्वार खोलकर चीनी कारोबारियों का स्वागत करता है। चीनी कारोबारियों भी सफलता के साथ ब्रिटेन के जरिये यूरोपीय बाजारों का विकास किया है, जिससे चीनी कारोबारियों के अंतर्राष्ट्रीकरण में गति मिली है।
चीन के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2014 में चीन ब्रिटेन व्यापार की राशि 80 अरब 87 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक रही। वर्तमान में चीन ब्रिटेन का चौथा व्यापारिक साथी है जबकि ब्रिटेन, चीन का यूरोपीय संघ के भीतर दूसरा व्यापार साझेदार है, इसके साथ ही ब्रिटेन पहला पूंजीनिवेश गंतव्य देश और सबसे बड़ा विदेशी रनमिनबी बिक्री केंद्र बन गया है।
( हूमिन )