चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के आमंत्रण पर 19 से 23 अक्टूबर तक ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे। चीनी उप विदेशमंत्री वांग छाओ ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों का स्वर्णिम युग आएगा।
उन्होंने कहा कि इस साल चीन-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक भागीदारी संबंधों के दूसरे दशक का प्रथम साल है। पिछले 10 साल से चीनी राष्ट्राध्यक्ष पहली बार ब्रिटेन की राजकीय यात्रा करेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि लंदन में शी चिनफिंग ब्रिटिश महारानी की अध्यक्षता में सिलसिलेवार गतिविधियों में भाग लेंगे। वे स्वागत समारोह, राजकीय घुड़सवार गार्ड की समीक्षा, अनौपचारिक लंच और औपचारिक स्वागत डिनर में भाग लेंगे। ब्रिटिश शाही परिवार के महत्वपूर्ण सदस्य भी शी चिनफिंग के साथ वार्ता करेंगे।
इसके अलावा शी चिनफिंग ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ मुलाकात भी करेंगे और मैनचेस्टर का दौरा करेंगे।
(दिनेश)