चीन के ग-चाओ-बा ग्रुप कंपनी ने 13 अक्तूबर को यह घोषित किया कि इस कंपनी से निर्मित तिब्बत में सबसे विशाल पनबिजली परियोजना जांग-मू पनबिजली-घर के नम्बर 6 जनरेटर सेट ने बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है। इसका यह प्रतीक है कि तिब्बत की यालूचांगबू नदी पर निर्मित प्रथम पन बिजली घर का उत्पादन पूरा हो गया है और इसका व्यापारिक संचालन शुरू होने लगा है।
जांग-मू पन बिजली घर तिब्बत के शान-नान क्षेत्र की गा-चा काऊटी में स्थित है, जो ल्हासा शहर से 140 किलोमीटर की दूरी पर है और यहां की समुद्र सतह की ऊँचाई 3300 मीटर है। जांग-मू पन बिजली घर की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 5 लाख 10 हजार किलोवाट तक पहुंची है, जिसकी वार्षिक विद्युत उत्पादन मात्रा 2 अरब 50 करोड़ किलोवाट तक रहेगी। इस पनबिजली घर का निर्माण, तिब्बत में विद्युत आपूर्ति करने और तिब्बत ऊर्जा केन्द्र बनाने के लिए महत्वपूर्ण है।
( हूमिन )