लंदन वित्त शहर की नीति व संसाधन कमेटी के अध्यक्ष मार्क बोलीट ने 12 अक्तूबर को कहा कि लंदन वित्त शहर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा का स्वागत करता है। यह यात्रा चीन-ब्रिटेन संबंधों के दीर्घकालीन विकास के लिये मजबूत आधार तैयार करेगी, जो दोनों देशों के बीच और घनिष्ठ राजनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक संपर्क मजबूत करने के लिये लाभदायक होगी।
मार्क बोलीट ने कहा कि हाल के कई वर्षों में वित्तीय सेवा के क्षेत्र में चीन व ब्रिटेन के बीच व्यापक सहयोग हो रहा है। जिसे दोनों देशों की सरकारों का समर्थन मिला है। खास तौर पर आरएमबी का अंतर्राष्ट्रीयकरण चीन-ब्रिटेन वित्तीय सहयोग का एक महत्वपूर्ण विषय बन गया है। लंदन वित्त शहर भविष्य में इस क्षेत्र के सहयोग को और मजबूत करने, आरएमबी से जुड़े उत्पादों व सेवा को उन्नत करने और विश्व के दायरे में आरएमबी सेवा को बढ़ावा देने की प्रतीक्षा में है।
मार्क बोलीन ने कहा कि आशा है कि शी चिनफिंग की ब्रिटेन यात्रा के दौरान दोनों देशों के उच्च स्तरीय नेता आपसी आर्थिक व व्यापारिक सहयोग व पूंजी-निवेश लगाने को तेजी से बढ़ा सकेंगे, और दोनों देशों के अनवरत आर्थिक विकास को मजबूत कर सकेंगे।
चंद्रिमा