तिब्बत में पहला टेस्ट ट्यूब बेबी केन्द्र खुला
2015-10-09 18:41:35 cri
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में पहला टेस्ट ट्यूब बेबी केन्द्र 9 अक्तूबर को स्थापित हुआ। इस महीने पहली सर्जरी यहां की जाएगी।
बताया जाता है कि चीनी राजकीय और तिब्बत के स्वास्थ्य व परिवार नियोजन कमेटी की अनुमति में इस केन्द्र की स्थापना हुई, जो तिब्बत में पहला और एकमात्र प्रजनन चिकित्सा केन्द्र है।
केन्द्र के प्रमुख ली चुन ने कहा कि तिब्बती लोगों में बांझपन का अनुपात करीब 10 प्रतिशत है। कई परिवार इससे परेशान रहते हैं। टेस्ट ट्यूब बेबी केन्द्र के खुलने से उन्हें लाभ मिलेगा। अब दर्जनों जोड़ों ने सर्जरी लेने का रिजर्वेशन किया है।
(ललिता)