तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आयोग के मुताबिक, तिब्बती चिकित्सा प्रणाली मूल रूप से स्थापित की जा चुकी है। और तिब्बती औषधि का उत्पादन मूल्य 80 करोड़ युआन तक पहुंचा। हजारों वर्ष पुरानी तिब्बती औषधि धीरे धीरे पठार से मुख्य भूमि के बाजार में पहुंच रही है।
तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के स्वास्थ्य व परिवार नियोजन आयोग के निदेशक के अनुसार तिब्बती औषधि का उत्पादन कुटीर उद्योग से औद्योगिक उत्पादन की ओर से विकसित हो रहा है और अब तक तिब्बती चिकित्सा उद्योग प्रणाली भी स्थापित की जा चुकी है। वर्तमान में तिब्बत में 18 उत्पादन उद्योग मौजूद हैं,जिनका उत्पादन मूल्य 80 करोड़ युआन आंका गया है।
तिब्बती अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, तिब्बती औषधि अधिक ऊंचाई, तेज धूप वाले इलाकों से मिलती हैं। कम लागत, सरल ऑपरेशन व अच्छा प्रभाव इसकी विशेषता हैं।
अंजली