चीनी सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट ने 29 सितंबर को आयोजित एक कार्य बैठक में बल देकर कहा कि जाति और धर्म से जुड़े मामलों को अच्छी तरह से सुलझाना चाहिए, और पारिस्थिति की पर्यावरण का न्यायिक संरक्षण महत्वपूर्ण स्थान पर रखना चाहिये।
सर्वोच्च जन प्रोक्यूरेटोरेट के प्रोक्यूरेटर छाओ चेन मिंग ने बल देकर कहा कि हमें कानून के आधार पर तिब्बत का प्रशासन करना, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की जातीय और धार्मिक नीति-नियमों को लागू करना चाहिये। कानून के सामने हर व्यक्ति की समानता पर बने रहने के साथ साथ धार्मिक विश्वास व स्वतंत्रता का सम्मान और इसे सुनिश्चित करना, कानून के आधार पर विभिन्न जातियों की जनता के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करनी चाहिये।
कार्य बैठक में तिब्बत और चीन के चार प्रांतों के तिब्बती क्षेत्रों के प्रोक्यूरेटोरेटों से पारिस्थिति की पर्यावरण के महत्व को गहन रूप से समझने, इसके न्यायिक संरक्षण को मज़बूत करने और पर्यावरण का बड़ा प्रदूषण करने वाले मुकदमे को गंभीरता से सुलझाने का आग्रह किया गया।
चंद्रिमा