तिब्बत एक पट्टी एक मार्ग रणनीति के आधार पर पर्यटन का विकास करेगा
2015-09-29 18:45:06 cri
दूसरे तिब्बत पर्यटन और संस्कृति अंतरराष्ट्रीय मेले का तिब्बत पर्यटन-संस्कृति फोरम 29 सितंबर को आयोजित हुआ। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि तिब्बत एक पट्टी एक मार्ग रणनीति के आधार पर पर्यटन का विकास करेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि तिब्बत दुनिया में महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, और चीनी राष्ट्रीय विशेष सांस्कृतिक संरक्षित क्षेत्र भी है। वह एक पट्टी एक मार्ग रणनीति के आधार पर दक्षिण एशियाई देशों के बीच पर्यटन-संस्कृति विनिमय मज़बूत करेगा।
गौरतलब है कि तिब्बत जल्द से सफर लिंक रोड, प्रमुख दर्शनीय राजमार्ग और जनरल हवाई अड्डे का निर्माण करेगा। साथ ही तिब्बत पर्यटन बुनियादी परिवहन नेटवर्क को सुधार करेगा।
(मीरा)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|