संयुक्त राष्ट्र महा सचिव बान की मून ने 26 सितंबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के साथ न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में वार्ता की। उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस हफ़्ते चीन की वैश्विक नेतृत्वकारी शक्ति स्पष्ट रूप से सामने आई। वे यूएन और चीन के बीच सहयोगी साझेदार संबंधों की मज़बूती की प्रतीक्षा में हैं।
बान की मून ने यूएन मुख्यालय के दौरे पर शी चिनफिंग का स्वागत किया और कहा कि इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस में आपकी भागीदारी लम्बे समय में चीन द्वारा बहुपक्षीयवाद और संयुक्त राष्ट्र के समर्थन का सबसे अच्छा सबूत है।
बान की मून ने संयुक्त राष्ट्र सहस्राब्दी विकास लक्ष्य को बखूबी अंजाम दिए जाने के दौरान चीन की भूमिका का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि अब हमारा ध्यान दिसंबर में पेरिस में आयोजित जलवायु परिवर्तन सम्मेलन पर केंद्रित हो रहा है। बान की मून ने खासकर 25 सितंबर को चीन और अमेरिका के शीर्ष नेताओं के बीच जलवायु परिवर्तन से जुड़े संयुक्त ब्यान की चर्चा की और कहा कि यह चीन द्वारा अपनी नेतृत्वकारी शक्ति लगातार दिखाने की कड़ी है।
(श्याओ थांग)