चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और उनकी पत्नी पंग ली युएं ने 25 सितंबर की रात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ह्वाइट हाउस में उनके सम्मान में आयोजित स्वागत भोज में उपस्थित हुए।
इस भव्य भोज में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भाषण देते हुए कहा कि अमेरिका और चीन को न सिर्फ आपसी सहयोग की जरूरत है, बल्कि सहयोग बनाए रखने की भी ज़रूरत है, क्योंकि दोनों देशों की जनता की चिरस्थाई मैत्री पर हमें पक्का विश्वास है।
शी चिनफिंग ने भाषण देते हुए कहा कि इस बार की अमेरिका यात्रा अविस्मर्णीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि अभूतपूर्व समान हितों औऱ जिम्मेदारियों के सामने चीन अमेरिका संबंधों का भविष्य अधिक सुंदर होगा।
भोज पर अमेरिकी कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बेडन, विदेश मंत्री जॉन केरी औऱ मुख्य मंत्रियों समेत विभिन्न क्षेत्रों के 220 से अधिक व्यक्तियों ने इसमें भाग लिया।