Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग की अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के नेताओं से भेंट
    2015-09-26 11:27:44 cri
    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 25 सितंबर को वाशिंगटन में अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के नेताओं से भेंटवार्ता की। सीनेट की बहुमत प्राप्त पार्टी के नेता मिछ मैक कोनेल, सीनेट की अल्पमत प्राप्त पार्टी के नेता हैरी रेड, प्रतिनिधि सदन के अध्यक्ष जॉन ए. बोहनर, प्रतिनिधि सदन की अल्पमत प्राप्त पार्टी के नेता नैन्सी पेलोसी और दोनों सदनों की प्रमुख कमेटियों के प्रभारी भेंटवार्ता में उपस्थित हुए।

    मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि कांग्रेस अमेरिका के राजनीतिक जीवन में विशेष भूमिका अदा करता है और अमेरिका की चीनी नीति सहित विदेश नीति पर अहम प्रभाव पड़ता है। शी चिनफिंग ने कहा कि हमें चीन-अमेरिका के बीच मौजूद मतभेदों का सही व्यवहार करना और रचनात्मक तरीकों से इसका अच्छी तरह निपटारा करना चाहिए।

    मौके पर अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि इधर के सालों में चीन के विकास में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं। अमेरिकी कांग्रेस द्विपक्षीय मैत्री व सहयोग को गहरा करने में सक्रिय भूमिका अदा करने को तैयार है।

    साथ ही दोनों पक्षों ने चीन की आर्थिक परिस्थिति, मौसम परिवर्तन, दक्षिण चीन सागर, मानवाधिकार, इंटरनेट और पूंजी वातावारण आदि मुद्दों पर रायों का आदान प्रदान किया।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040