अमेरिकी उप राष्ट्रपति बिडेन और विदेश मंत्री जॉन केरी ने 25 सितंबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के स्वागत में दोपहर को एक भव्य भोज का आयोजन किया।
भोज से पहले शी चिनफिंग ने अपनी स्पीच में कहा कि इस साल विश्व फॉसिस्ट विरोधी युद्ध और चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध की विजय की 70वीं वर्षगांठ है। 70 सालों से पहले चीन व अमेरिका ने मिलकर फॉसिस्ट के आक्रमणों का विरोध किया और मनुषय की शांति, स्वतंत्रता व न्याय की रक्षा की। चीनी जनता अमेरिकी जनता द्वारा दी गयी मूल्यवान सहायता को कभी नहीं भूलेगी। आशा है कि चीन व अमेरिका रणनीतिक आपसी विश्वास को प्रगाढ़ कर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व का रास्ता अपनाएंगे और सहयोग का विस्तार करेंगे।
बिडेन ने कहा कि इधर के दो दिनों में राष्ट्रपति ओबामा ने अनेक बार शी चिनफिंग के साथ सदिच्छापूर्ण वार्ताएं कीं। दोनों पक्षों ने आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करने, विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को आगे बढ़ाने और मतभेदों का अच्छी तरह नियंत्रण करने पर व्यापक सहमतियां प्राप्त की हैं। अमेरिक व चीन के बीच प्रतिस्पर्द्धा मौजूद होगी, फिर भी यह स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा का संबंध है। दोनों को एक दूसरे से सीखकर एक साथ आगे विकास कर सकते हैं।
केरी ने कहा कि अमेरिका व चीन ने मौसम परिवर्तन जैसे वैश्विक समस्याओं पर कारगर सहयोग किये हैं। जब तक अमेरिका व चीन सदिच्छा से सहयोग करते रहेंगे, तब तक मतभेदों को दूर कर सहयोग की और बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर सकेंगे।
(श्याओयांग)