संयुक्त राष्ट्र विकास शिखर सम्मेलन 25 सितंबर को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय में उद्घाटित हुआ। सम्मेलन में औपचारिक रूप से 2015 के बाद विकास कार्यक्रम को पारित किया गया। यह कार्यक्रम आगामी 15 सालों में विश्व के विभिन्न देशों के विकास और अंतर्राष्ट्रीय विकास व सहयोग के लिए दिशा निश्चित करेगा।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कीमून ने अपने भाषण में कहा कि 2015 के बाद विकास कार्यक्रम ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निर्धारित लक्ष्य को आगे बढ़ाया है, जो पूरी दुनिया की जनता को प्रतिक्षा है। उन्होंने विभिन्न देशों की सरकारों से नये विकास कार्यक्रम को राष्ट्रीय विकास रणनीति में शामिल करने का प्रोत्साहन किया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ नये विकास कार्यक्रम को साकार करने में विभिन्न देशों को समर्थन देगा।
गौरतलब है कि 2015 के बाद विकास कार्यक्रम सहसत्राब्दी विकास लक्ष्य का प्रसार व विकास है, जिसमें गरीबी व भूखमरी, स्वास्थ्य, शिक्षा, लिंग समानता, जल व वातावरण, ऊर्जा, मौसम परिवर्तन आदि क्षेत्रों के 17 अनवरत विकास लक्ष्य और 169 ठोस लक्ष्य शामिल हैं।
(श्याओयांग)