चीन-अमेरिका संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक: शी चिनफिंग
2015-09-26 09:19:14 cri
चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 25 सितंबर को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ वार्ता की। वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण संबंधों में से एक है। दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के पहले 36 सालों में चीन-अमेरिका संबंध अनेक बार मुसीबतों की बेड़ियों में फंसा रहा, फिर भी आगे बढ़ता रहा और इसका ऐतिहासिक विकास हुआ। 2013 के जून माह में मैंने राष्ट्रपति ओबामा के साथ भेंटवार्ता की और चीन व अमेरिका के संबंध को दो बड़े देशों के संबंध के रूप में रचना पर सहमति प्राप्त की। पिछले दो सालों में चीन-अमेरिका संबंध निरंतर विकसित हो रहा है। चीन अमेरिका के साथ मिलकर मुठभेड़ व विरोध न करने की बात पर डटा हुआ है। दोनों देश एक दूसरे का सम्मान करते हैं, सहयोग व समान उदार करते हैं और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं वैश्विक यथार्थ सहयोग को निरंतर विस्तृत करते रहते हैं। दोनों देश रचनात्मक तरीकों से मतभेदों व संवेदनशील समस्याओं पर काबू पाते हैं, ताकि चीन-अमेरिका संबंध हमेशा के लिए सही राह पर चलता रहे।
(श्याओयांग)