Web  hindi.cri.cn
    चीन-अमेरिका संबंध के विकास के लिए छह सुझाव पेश किए गये
    2015-09-26 09:06:05 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 25 सितंबर को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ वार्ता की। शी चिनफिंग ने अगले चरण में चीन-अमेरिका संबंध के विकास पर छह सुझाव पेश किए।

    पहला, उच्च स्तरीय व विभिन्न स्तरीय घनिष्ट आवाजाही को बरकरार रखा जाए और उच्च स्तरीय रणनीतिक संपर्क के चीन-अमेरिका संबंध पर दी गयी प्रेरणा की भूमिका का अच्छी तरह इस्तेमाल किया जाए।

    दूसरा, अर्थतंत्र व व्यापार, दोनों सेनाओं, आतंकवाद विरोधी, कानूनी प्रशासन, ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण और बुनियादी संरचनाओं के निर्माण आदि क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को विस्तृत व गहरा किया जाए।

    तीसरा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को घनिष्ट करके द्विपक्षीय संबंधों के सामाजिक आधार को प्रगाढ़ किया जाए।

    चौथा, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक परम्परा, सामाजिक प्रणाली, विकास रास्ता और विकास चरण में दोनों के घाटे में एक दूसरे का सम्मान किया जाए।

    पांचवां, एशिया प्रशांत क्षेत्र के मामलों में वार्तालाप व सहयोग को गहरा किया जाए।

    छठा, एक साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रीय व वैश्विक चुनौतियों का सामना करके चीन-अमेरिका संबंध रणनीति के विषय को परिपूर्ण किया जाए।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040