चीनी रक्षा मंत्रालय के न्यूज प्रवक्ता वू छ्यान ने 24 सितंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण सैन्य कार्यवाही पर आपसी बुलेटिन व्यवस्था के आधार पर अतिरिक्त"सैन्य संकट बुलेटिन"और समुद्र में जहाज़ों व आकाश में विमानों के मिलन से संबंधित सुरक्षित कार्यवाही के मापदंड के आधार पर अतिरिक्त दस्तावेज़"आकाश में मिलन"पर औपचारिक तौर पर हस्ताक्षर किये गये। जाहिर है कि दोनों देश आपसी विश्वास व्यवस्थाओं के निर्माण में नई उपब्धियां हासिल हुईं।
गौरतलब है कि चीन और अमेरिका के बीच"दो आपसी विश्वास व्यवस्थाओं"में"महत्वपूर्ण सैन्य कार्रवाई पर आपसी बुलेटिन विश्वास कदम व्यवस्था"और"समुद्र में जहाज़ों और आकाश में विमानों के मिलन से संबंधित सुरक्षित कार्यवाही का मापदंड"शामिल हैं।
वर्तमान में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग अमेरिका की राजकीय यात्रा पर हैं। वू छ्यान ने आशा जताते हुए कहा कि राष्ट्राध्यक्ष शी के अमेरिका दौरे का लाभ उठाते हुए चीन-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय नए सैन्य संबंध के स्वस्थ और स्थिर विकास को आगे बढ़ाने के लिए चीन अमेरिका के साथ समान कोशिश करेगा।
(श्याओ थांग)