स्थानीय समयानुसार 23 सितंबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और उनकी पत्नी पंग ली युएं ने अमेरिकी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मुख्यालय की यात्रा की। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला, संस्थापक बिल गेट्स और बोर्ड अध्यक्ष जॉन थॉम्पसन समेत कंपनी के कर्मचारियों ने शी चिनफिंग दंपति का जोशपूर्ण स्वागत किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान में विज्ञान और तकनीक चीनी आर्थिक विकास का मुख्य इंजन बन गया है, जो माइक्रोसॉफ्ट समेत अमेरिकी तकनीकी कंपनियों को बड़ा वाणिज्यिक अवसर दिलाएगा। चीन सुधार और खुलेपन पर बने रहकर चीन में विदेशी कंपनियों के संचालन का स्वागत करता है।
नाडेला ने चीन में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के विकास की स्थिति का परिचय दिया। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के इंजीनियरों ने शी चिनफिंग दंपति को नयी तकनीकों का प्रदर्शन किया।
साइबर सुरक्षा की चर्चा में शी चिनफिंग ने बल देकर कहा कि चीन शांति, सुरक्षा, खुलेपन और सहयोग का साइबर स्पेस निर्मित करने की वकालत करता है और विभिन्न देशों के द्वारा अपनी राष्ट्रीय स्थिति के मुताबिक सार्वजनिक साइबर नीति बनाने का पक्षधर है। चीन औऱ अमेरिका दोनों बड़े साइबर देश हैं। दोनों देशों को पारस्परिक सम्मान और विश्वास के आधार पर साइबर सवाल पर रचनात्मक वार्तालाप करना चाहिए।