Web  hindi.cri.cn
    8वां चीन अमेरिका इन्टरनेट मंच सिएटल में आयोजित
    2015-09-24 09:35:59 cri
    आठवां चीन-अमेरिका इन्टरनेट मंच 23 सितंबर को अमेरिका के सिएटल स्थित माइक्रोसोफ़्ट के मुख्यालय में आयोजित हुआ। चीनी और अमेरिकी इन्टरनेट जगत के श्रेष्ठ प्रतिभाओं ने इसमें भाग लिया। चीनी राष्ट्रीय इन्टरनेट सूचना कार्यालय के प्रधान लू वेई ने"आपसी विश्वास एक दूसरे का हित, सहयोग और समान जीत"शीर्षक भाषण दिया। 7 चीनी और अमेरिकी कारोबारों ने सहयोगी संधियों पर हस्ताक्षर किए।

    लू वेई ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने बल देते हुए कहा था कि चीन नेटवर्क सुरक्षा को दृढ़ता के साथ बनाए हुए है। नेटवर्क सुरक्षा पर चीन और अमेरिका के बीच समान चिंताएं मौजूद हैं। हमे इसका समान रूप से सामना करते हुए नेटवर्क अपराधियों से निपटना चाहिए। शी चीनफिंग की महत्वपूर्ण कथन से चीन का सैद्धांतिक रूख और नेटवर्क प्रबंधन विचार स्पष्ट होता है। साथ ही नेटवर्क सुरक्षा को बनाए रखने और खुले व सहयोग को विस्तार करने के क्षेत्र में एक जिम्मेदाराना देश का विश्वास और संकल्प जाहिर हुआ।

    लू वेई के विचार में आपसी लाभ और समान जीत को आगे बढ़ाना चीन और अमेरिका के बीच इन्टरनेट मंच के आयोजन का मूल उद्देश्य है। मौजूदा मंच में उपस्थित लोगों ने चीन और अमेरिका के बीच नेटवर्क आपसी विश्वास, क्लाउड कम्प्यूटिंग और बड़ा डेटा, सूचनात्मक दूरसंचार तकनीक और पारंपरिक व्यवसाय, नेटीजन युग जैसे मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040