संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ से जुड़े सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों में 150 से अधिक देशों के नेता भाग लेंगे। ल्यू च्येयी के अनुसार शी चिनफिंग शिखर सम्मेलन में शांति और विकास के विषय को लेकर व्यवस्थाबद्ध रूप से चीन की महत्वपूर्ण नीतियां और विचार पेश करेंगे। ताकि संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्य और सिद्धांत को मूल केंद्र बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था बनायी रखी जा सके और सहयोग और समान जीत वाले देशों के बीच नए संबंध की सक्रिय रूप से स्थापना की जा सके।
शिखर सम्मेलन के दौरान चीन संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ दक्षिण-दक्षिण सहयोग के गोल मेज़ सम्मेलन और विश्व महिला शिखर सम्मेलन की संयुक्त अध्यक्षता करेगा। ल्यू च्येयी के मुताबिक शी चिनफिंग दक्षिण-दक्षिण सहयोग गोल मेज़ सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के अनुभव और सिद्धांत का सारांश देंगे। साथ ही वे नए युग में दक्षिण-दक्षिण सहयोग को आगे बढ़ाने के सुझाव और अंतरराष्ट्रीय विकास के सहयोग और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के समर्थन के लिए चीन के महत्वपूर्ण कदम पेश करेंगे।
(श्याओ थांग)