Web  hindi.cri.cn
    चीन अमेरिका अंतर राज्य आर्थिक, व्यापारिक संगोष्ठी सम्पन्न
    2015-09-23 18:24:28 cri

    चीनी वाणिज्य मंत्रालय और अमेरिकी वॉशिंगटन राज्य सरकार ने संयुक्त रूप से 22 सितंबर को चीन अमेरिका अंतर राज्य आर्थिक और व्यापारिक संगोष्ठी आयोजित की, जिसमें दोनों देशों के केंद्रीय और स्थानीय सरकारी अधिकारियों, वाणिज्य संघों, उद्योग और वाणिज्य जगत के प्रतिनिधियों समेत 450 से अधिक लोग इसमें उपस्थित हुए। उन्होंने चीन और अमेरिका के राज्यों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में नये सहयोग के विस्तार पर सुझाव पेश किये।

    उद्घाटन समारोह पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय के उप अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ताकार च्यांग शांग चन ने बताया कि स्थानीय सहयोग चीन और अमेरिका के सहयोग का सबसे बुनियादी और व्यावहारिक स्तर है, जो दोनों देशों की जनता को लाभ पहुंचाने वाला एक प्रत्यक्ष तरीका है। सक्रियता से दोनों देशों के राज्यों और शहरों के बीच आर्थिक, व्यापारिक आवाजाही बढ़ाना दोनों देशों के नये संबंधों के विषय को समृद्ध करेगा।

    इस समारोह पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय और अमेरिक के वॉशिंगटन राज्य ने व्यापार और पूंजी निवेश पर संयुक्त कार्यदल मेमोरंडम पर हस्ताक्षर किये। इस मेमोरेंडम के मुताबिक चीन के ल्यो निंग, शांगहाई, हू नान, क्वांग तुंग, सछ्वान और शानशी प्रांत वाशिंगटन राज्य में प्रगतिशील निर्माण, उड्डयन उद्योग, कृषि, स्वच्छ तकनीक और जैविक विज्ञान में व्यापारिक निवेश में सहयोग का विस्तार करेंगे।

    इस समारोह में चीन और अमेरिका की मशहूर कंपनियों ने पूंजी निवेश, इंटरनेट प्लस औऱ कृषि समेत तीन मुद्दों पर पारस्पिरक सहयोग बढ़ाने पर विचार विमर्श किया।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040