Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग ने सिएटल पहुंचकर अमेरिका यात्रा शुरू की
    2015-09-23 09:27:26 cri

    चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने सिएटल पहुंचकर अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा शुरू की। सिएटल में वे बोइंग कंपनी के अधीन विमान उत्पादन कारखाने का दौरा करेंगे। बोइंग कंपनी के चीनी मूल के कर्मचारी चङ पिंग शी चिनफिंग के आगमन की प्रतीक्षा में हैं। उन्होंने कहा:"आशा है कि राष्ट्राध्यक्ष शी के आने से चीन और बोइंग कंपनी के बीच सहयोग आगे बढ़ाया जाएगा। मुझे लगता है कि भविष्य में बोइंग के विकास के लिए चीन अहम भूमिका निभाएगा। मैं राष्ट्राध्यक्ष शी से कहना चाहता हूं कि सिएटल आने के लिए आपका आभारी हूँ। सिएटल में आपका स्वागत है।"

    सिएटल में शी चिनफिंग मौजूदा यात्रा के दौरान अमेरिकी वाणिज्यिक जगत के बीच एक मात्र इंटरएक्टिव के रूप में पूर्व अमेरिकी वित्त मंत्री पॉलसन के साथ चीनी और अमेरिकी उद्यमियों के गोलमेज़ बैठक की संयुक्त अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में भाग लेने वाले लोग 15-15 अमेरिकी और चीनी कंपनियों के सीईओ होंगे।

    सिएटल में राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग सिलसिलेवार मानविकी आदान प्रदान कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे टकोमा शहर स्थित लिंकन हाई स्कूल का दौरा करेंगे। वर्ष1993 में दक्षिण चीन के फ़ूच्येन प्रांत की राजधानी फ़ूचो में स्थानीय अधिकारी के रूप में शी चिनफिंग ने इस हाई स्कूल का दौरा किया था।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040