22 सितंबर को अमेरिका के अमेरिकी मिडलबरी कॉलेज, जार्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय और क्लेयरमोंट मैककेना कॉलेज, चीनी रनमिन विश्वविद्यालय, अंतरराष्ट्रीय संबंध कॉलेज और चीनी संचार विश्वविद्यालय
के विद्यार्थियों समेत करीब सौ देसी-विदेशी विश्व विद्यालयों के छात्रों ने एकत्र होकर चाइना रेडियो इन्टरनेशनल में "हमारे मिलन" शीर्षक बातचीत में भाग लिया। उन्होंने कैंपस में चीनी और अमेरिकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के जीवन, भविष्य में उनके रोजगार, सामाजिक संस्कृति, बड़े देशों के बीच नए संबंध और शी चिनफिंग की अमेरिका यात्रा से द्विपक्षीय संबंध का भविष्य जैसे विषय पर बातचीत की।
चीनी और अमेरिकी विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच बातचीत सीआरआई अंग्रेज़ी सर्विस द्वारा वर्ष 2011 में शुरु किए जाने वाला ब्रांड कार्यक्रम है। 22 सितंबर को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने अमेरिका की यात्रा शुरु की। पेइचिंग में आयोजित मौजूदा बातचीत फ़ेसबुक के माध्यम से ऑन लाइन वीडियो भी जारी किया गया। एक घंटे में 1 लाख 20 हज़ार लोगों ने इसे देखा।
(श्याओ थांग)