Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत में सीमांत व्यापार चैंबर स्थापित
    2015-09-19 18:20:21 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में सीमांत व्यापार चैंबर 18 सितंबर को ल्हासा में स्थापित हुआ। यह चैंबर तिब्बत और नेपाल आदि देशों के साथ सीमांत व्यापार आगे बढ़ाएगी और दक्षिण एशियाई आर्थिक चक्र और तिब्बत को जोड़ने में तेज़ी भी लाएगी।

    तिब्बत के वाणिज्य विभाग के प्रमुख ब्येनबा ने कहा कि वर्तमान में तिब्बत में सीमांत व्यापार को एक नया अवसर प्राप्त हुआ है। सीमांत व्यापार चैंबर की स्थापना से सीमांत व्यापार को एक नया सेवा मंच मिलेगा।

    चीन का तिब्बत नेपाल और भारत आदि दक्षिण एशियाई देशों से नज़दीक है, दक्षिण एशिया के साथ परंपरागत आर्थिक व व्यापारिक संबंध रखता है। सुधार और खुलापन नीति लागू होने के बाद दोनों पक्षों के बीच व्यापार की धनराशि वर्ष 1978 के 34 लाख 90 हजार डॉलर से बढ़कर वर्ष 2014 के 1 अरब 98 करोड़ डॉलर जा पहुंची है।

    सीमांत व्यापार चैंबर के अध्यक्ष लाबाछीलेइ ने कहा कि चैंबर तिब्बत में सीमांत व्यापार का मार्गदर्शन करेगा।

    (दिनेश)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040