Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग अमेरिकी यात्रा के दौरान संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
    2015-09-17 14:58:33 cri

    चीनी विदेश मंत्रालय और अमेरिका की ह्वाइट हाऊस ने 16 सितंबर को संयुक्त रूप से इस ख़बर की घोषणा की कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग 22 से 25 सितंबर तक अमेरिका की राजकीय यात्रा करेंगे। चीन ने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान कीमून के निमंत्रण पर शी चिनफिंग 26 से 28 सितंबर तक संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ से जुड़े सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे।

    चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने उसी दिन पेइचिंग में कहा कि इस साल विश्व फासीवाद-विरोधी युद्ध के विजय और संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ है। इस विशेष मौके पर यात्रा का ऐतिहासिक महत्व होगा। चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग चीन-अमेरिका के मैत्रीपूर्ण सहयोग और विश्व शांति व विकास के लिये अमेरिका की यात्रा करेंगे, जो चीन-अमेरिका संबंधों यहां तक कि विश्व शांति व विकास की प्रक्रिया में मील का पत्थर जैसी एक महत्वपूर्ण यात्रा होगी।

    वांग ई के अनुसार शी चिनफिंग की अमेरिकी यात्रा का पहला पड़ाव सिटल होगा। यात्रा के दौरान शी चिनफिंग अमेरिका के विभिन्न राज्यों, उद्योग व वाणिज्य के उद्यमों, मैत्रीपूर्ण संघों और विभिन्न जगत के लोगों के साथ आदान-प्रदान करेंगे, और खुले तौर पर महत्वपूर्ण भाषण देंगे। साथ ही दोनों पक्ष सिलसिलेवार महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा भी करेंगे, जिनसे दोनों देशों के बीच आने-जाने वाले विद्यार्थियों, पर्यटकों व जनता को लाभ मिलेगा।

    चंद्रिमा

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040