चीनी डाक्यूमेंट्री फिल्म《तीसरा ध्रुव》की प्रस्तुति 16 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न शहर में हुई। यह डाक्यूमेंट्री फिल्म मेलबोर्न शहर में स्थित चीनी जनरल कॉन्सुलेट द्वारा मेलबोर्न में आयोजित"चीन का अनुभव—पश्चिमी चीन की झलक"कार्यक्रम का एक हिस्सा है।
इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में प्रकृति की पृष्ठभूमि में मानव की गतिविधियों के आधार पर छिंगहाई तिब्बत पठार पर मानव जाति और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व दर्शाया गया है।
चीनी राज्य परिषद के न्यूज़ कार्यालय के प्रधान रेन श्यांगछुन ने इस डाक्यूमेंट्री फिल्म की प्रस्तुति के पूर्व भाषण देते हुए कहा कि इस बार《तीसरे ध्रुव》नामक डाक्यूमेंट्री फिल्म की प्रस्तुति के माध्यम से ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप और न्यूजीलैंड के दर्शक पश्चिमी चीन के प्राकृतिक दृश्य, छिंगहाई तिब्बत पठार में जीवन व प्रकृति के प्रति लोगों का समादर महसूस कर सकते हैं।
(श्याओ थांग)