Web  hindi.cri.cn
    शी चिनफिंग की अमेरिकी यात्रा का अर्थ मिल का पत्थर है
    2015-09-16 19:02:27 cri

    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 16 सितंबर को कहा कि शी चिनफिंग की अमेरिकी यात्रा का अर्थ मिल का पत्थर है।

    विदेश मंत्रालय द्वारा उसी दिन आयोजित ब्लू हॉल मंच पर वांग यी ने कहा कि शी चिनफिंग की वर्तमान यात्रा चीन-अमेरिका संबंध यहां तक विश्व की शांति व विकास प्रक्रिया के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है।

    वांग यी ने कहा कि चीन मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का दृढ़ रक्षक है। चीन विभिन्न देशों के साथ विश्व शांति में नयी प्रेरणा शक्ति डालेगा। शांति मनुष्य के अस्तित्व का आधार है। न्याय भी विश्व शांति की जड़ है। चीन विभिन्न देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को और न्यायपूर्ण व उचित दिशा में विकसित करने की भूमिका अदा करेगा।

    वांग यी के परिचय के अनुसार शी चिनफिंग संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की 70वीं जयंती के सिलसिलेवार शिखर सम्मेलनों में भाग लेंगे और अहम अंतर्राष्ट्रीय वास्तविक मुद्दों पर चीन के सैद्धांतिक रुख पर प्रकाश डालेंगे, संयुक्त राष्ट्र संघ का समर्थन करने के लिए चीन द्वारा किये गये अहम कदमों की घोषणा करेंगे।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040