चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने 14 सितंबर को पेइचिंग में"इन्टरनेट प्लस"से जुड़ी आधुनिक कृषि विकास स्थिति का सर्वेक्षण और अनुसंधान किया। उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीनी राज्य परिषद द्वारा जारी"इन्टरनेट प्लस कार्यक्रम से संबंधित मार्गदर्शन राय"का ठोस कार्यान्वयन करते हुए कृषि और ग्रामीण कार्यों में इन्टरनेट के प्रयोग को मज़बूत किया जाए, ताकि कृषि उत्पादन, प्रचालन, प्रबंधन और सेवा के स्तर को उन्नत किया जा सके।
वांग यांग ने कहा कि इन्टरनेट और कृषि के बीच बढ़ते संपर्क और इसके विकास के कारण ही उत्पादित कृषि वस्तुओं और बाज़ार के बीच दूरी कम हुई है, कारगरता उन्नत हुई और लागत में कमी आई है। इसके अलावा कृषि में विकास की संभावनाओं का विस्तार हुआ है। इस दौरान अनवरत वाणिज्यिक तरीके की खोज करते हुए कृषि संसाधनों की आपूर्ति, तकनीकी मार्ग दर्शन और बैंकिंग सेवा जैसे क्षेत्रों में इन्टरनेट के प्रयोग को मज़बूत किया जाना चाहिए। कृषि प्रचालन के फ़ार्मूले और औद्योगिक व्यवस्था में सृजन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
(श्याओ थांग)
1 2