Web  hindi.cri.cn
    चीनी केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने नाछ्यु और आली प्रिफेक्चर का दौरा किया
    2015-09-11 09:22:04 cri

    तिब्बती बंधु ग्यांग्बा पुन्सोक का स्वागत करते हुए

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में तिब्बत आए चीनी केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने 9 से 10 सितंबर तक नाछ्यु और आली प्रिफेक्चर का दौरा किया और विभिन्न जातियों के स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों का हालचाल पूछा। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग द्वारा लिखित"जातीय एकता की मज़बूती, सुन्दर तिब्बत का निर्माण"शब्दों का बधाई संदेश बैनर भेंट किया।

    चीनी जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष, प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष ग्यांग्बा पुन्सोक अन्य दूसरे सदस्यों के साथ 9 सितंबर को नाछ्यु प्रिफेक्चर के नाछ्यु कस्बे गये। उन्होंने श्याओतंग मठ का दौरा किया और वहां धार्मिक जगत के भिक्षुओं और श्रद्धालुओं से मुलाकात की।

    वहीं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के सैन्य आयोग के सदस्य, केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष चांग यांग ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर 9 सितंबर को आली प्रिफेक्चर का दौरा किया।

    (श्याओ थांग)

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040