Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने का भव्य समारोह आयोजित
    2015-09-08 19:02:30 cri

    8 सितंबर की सुबह ल्हासा में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाने का भव्य समारोह आयोजित किया गया। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष यू चंग शंग के नेतृत्व वाला केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल इसमें उपस्थित हुआ। यू चंगशंग ने महासभा में भाषण देते हुए कहा कि तिब्बत की सामंजस्यपूर्ण और स्थिरता की सुरक्षा करना और तिब्बत की समृद्धि और प्रगति के कार्य को पूरा करना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और विभिन्न जातियों की जनता की समान अभिलाषा है। हमें जातीय एकता मजबूत कर हमेशा कानून के अनुसार तिब्बत का प्रशासन संभालना चाहिए। केंद्रीय सरकार तिब्बत के प्रति विशेष नीति बरकरार रखने के साथ उसे संपूर्ण करेगी ताकि तिब्बत की विभिन्न जातियों की जनता को अधिक आय, बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, आवास और सामाजिक गारंटी मिले और पूरे देश की जनता के साथ सुधार और विकास की उपलब्धियां साझा करें।

    महासभा पर चीनी उपप्रधान मंत्री ल्यू येन तुंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी, चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति, राज्य परिषद और केंद्रीय सैन्य आयोग के बधाई संदेश सुनाये। चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष यू चंग शंग ने तिब्बत स्वायत्त प्रदेश को बधाई तख्ता प्रदान किया, जिसपर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने बधाई का संदेश लिखा।

    यू चंग शंग ने महासभा को संबोधित करते हुए कहा कि 50 वर्ष पहले तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना से तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति और लोकतांत्रिक सुधार की उपलब्धियों को मजबूती मिली और तिब्बत में कायापलट हुआ। वर्तमान में तिब्बत पूरे देश के साथ चौतरफा प्रारंभिक खुशहाल समाज के निर्माण के कुंजीभूत दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि तिब्बत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा बैरियर, पारिस्थितिकी सुरक्षा बैरियर, रणनीतिक संसाधन रिजर्व केन्द्र, चीनी राष्ट्र की विशेष संस्कृति का सुरक्षित क्षेत्र औऱ दक्षिण एशिया के प्रति खुलने का महत्वपूर्ण मार्ग है। देश के शासन के लिए पहले सीमांत क्षेत्र का प्रशासन करना है औऱ सीमांत क्षेत्र के प्रशासन के लिए पहले तिबब्त को स्थिर बनाना है।

    तिब्बत के भावी विकास की चर्चा में यू चंग शंग ने कहा कि मातृभूमि के एकीकरण की रक्षा करना और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाना तिब्बत की विभिन्न जातियों के मूल हितों में है। उन्होंने फिर वादा किया कि केंद्रीय सरकार तिब्बत के प्रति विशेष नीति सुधार कर तिब्बत को मदद देने का काम बखूबी करेगी।

    उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार तिब्बत का शासन करना तिब्बत की दीर्घकालिक स्थिरता की बुनियादी गारंटी है। हमें कानून के मुताबिक धार्मिक मामलों का प्रबंधन, गहराई से विभाजन विरोधी संघर्ष चलाना, विभिन्न विभाजन और बांटने वाली गतिविधियों पर प्रहार करना और मातृभूमि की एकता और तिब्बत की स्थिरता की डटकर रक्षा करनी चाहिए। जन जीवन सुधारना और समरसता मजबूत करना तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास का प्रस्थान बिंदु और अंतिम लक्ष्य है।

    महासभा पर विभिन्न जातियों के शानदार प्रदर्शन हुए। ढोल और नगाडों की आवाज के बीच जातीय पोशाक पहने हुए प्रदर्शनकारियों ने नृत्य किया। वाहवाही की आवाज गूंजती रही। पोताला भवन चौक खुशी के सागर में डूबा रहा।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040