Web  hindi.cri.cn
    तिब्बत के विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों से मिले सुन छूनलैन
    2015-09-08 08:15:11 cri

    तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में भाग ले रहे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य, पार्टी के केंद्रीय संयुक्त मोर्चा विभाग की अध्यक्ष सुन छूनलैन ने 7 सितंबर को ल्हासा में तिब्बत के विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों तथा विदेश में रह रहे देशभक्त तिब्बती प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

    सुन छूनलैन ने कहा कि स्वायत्त प्रदेश की स्थापना से अब तक के 50 सालों में तिब्बत का भारी विकास हुआ है और स्थानीय जनता का जीवन भी सुखमय हुआ है। इन सभी उपलब्धियों की प्राप्ति, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अद्भुत नेतृत्व, देश के दूसरे क्षेत्रों की जनता के जोरदार समर्थन और तिब्बत में सभी लोगों के समान प्रयासों का परिणाम है।

    सुन छूनलैन ने जोर देकर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और महासचिव शी चिनफिंग तिब्बत के कार्यों को महत्व देने के साथ-साथ तिब्बत में विभिन्न जातियों पर ध्यान देते रहे हैं। कुछ समय पूर्व आयोजित छठे केंद्रीय तिब्बत कार्य सम्मेलन में स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास तथा दीर्घकालीन स्थायित्व से संबंधित कार्यों का प्रबंध किया गया।

    सुन छूनलैन ने यह भी बताया कि विदेश में रह रहे देशभक्त तिब्बतियों ने दीर्घकाल तक मातृभूमि के एकीकरण, तिब्बत में समृद्धि व विकास और स्थायित्व के लिए अहम भूमिका अदा की है । आशा है कि आप, तिब्बत के विकास व परिवर्तन, केंद्र द्वारा तिब्बत को दी गई उत्तम नीतियों की ज्यादा जानकारी सीखेंगे, और अपने क्षेत्रों में वापस जाकर समाजवादी नये तिब्बत का निष्पक्ष परिचय देंगे। साथ ही तिब्बत की समृद्धि व स्थायित्व और विभिन्न जातियों की जनता के मंगलमय जीवन की प्राप्ति के लिए अपना योगदान देंगे।

    (हूमिन)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040