तिब्बत की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में भाग ले रहे चीन की केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने तिब्बत को कई स्मृति चिन्ह भेंट किए। अब तक अधिकांश स्मृति चिन्ह ल्हासा तक पहुंचाए जा चुके हैं, जिन्हें क्रमशः तिब्बत के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को दिया जाएगा।
इन चिन्हों में चित्र, पोर्टेबल सौर ऊर्जा वाला टीवी, घी बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील की मशीन, घी चाय का प्याला आदि आठ तरह की वस्तुएं शामिल हैं। जो मुख्य तौर पर तिब्बत के विभिन्न बुनियादी स्तरीय संगठनों, स्कूलों, चिकित्सीय संस्थाओं, वृद्धाश्रमों, गांवों, किसानों व चरवाहों, शहरी परिवारों, मठों, तिब्बती बौद्ध धार्मिक कॉलेजों, सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, शहरी और देहाती नागरिकों, तिब्बत स्थित चीनी जन मुक्ति सैनिकों, फौजी पुलिस कर्मियों, सार्वजनिक सुरक्षा कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कार्यकर्ताओं को दिए जाएंगे।
(श्याओ थांग)