चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने 6 सितंबर को तिब्बत में "जातीय क्षेत्र की स्वशासन प्रणाली"लागू होने का श्वेतपत्र जारी किया, जिसमें बताया गया है कि इस प्रणाली के अनुसार तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास में निरंतर नया अध्याय जोड़ा जाता रहा है। तिब्बत में आधुनिक विकास का स्तर दिन प्रति दिन उन्नत होता रहा है, जनता के अस्तित्व और विकास के अधिकारों की कारगर गारंटी दी गयी है।
श्वेत पत्र में बताया गया है कि पिछले 50 वर्षों में चीन में जीडीपी की कुल राशि पहले की 32.7 करोड़ चीनी युआन से बढ़कर 2014 के 92.08 अरब चीनी युआन तक जा पहुंची है। 1994 के बाद तिब्बत में वार्षिक आर्थिक दर 12.4 प्रतिशत बनी रही है।
श्वेत पत्र के अनुसार तिब्बत में सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई सेवा वाली समग्र यातायात व्यवस्था की स्थापना की गयी और तिब्बत में परिवहन और सुविधा को बढ़ाया गया है।
इसके अलावा तिब्बत में केबल लाइन, उपग्रह और इंटरनेट वाली आधुनिक टेलिकॉम और इंटरनेट व्यवस्था परिपक्व होने लगी है। तिब्बत में केबल लाइनों की लम्बाई 97 करोड़ किलोमीटर तक पहुंच गई है और तिब्बत में इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं का फैलाव दर 70.7 फीसदी पहुंच गया है।
(श्याओयांग)