तिब्बत की 50वीं जयंती पर समारोह की तैयारी पूरी
2015-09-06 15:57:51 cri
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना की 50वीं जयंती की सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। चीनी केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल तिब्बत जाकर सिलसिलेवार गतिविधियों में भाग लेंगे और तिब्बत की विभिन्न जातियों के लोगों को उपहार भी भेजेंगे।
गौरतलब है कि इस साल तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना की 50वीं जयंती है। इस विशेष अवसर पर तिब्बत ने शानदार समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया है। तैयारी कार्य पिछले साल दिसंबर माह से शुरू हुआ था। 8 महीनों के बाद अब सभी तैयारी कार्य पूरा हो चुका है।
(श्याओयांग)
|
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की स्थापना पहली सितंबर 1965 को हुई थी । पिछले 50 सालों में तिब्बत स्वायत प्रदेश की स्थापना के बाद से वहां जनता के भौतिक व सांस्कृतिक जीवन के स्तर में उल्लेखनीय उन्नति आई और इस का विकास उभार पर चढ़ गया। मैं तिब्बती जनता के खुशहाल समाज का निर्माण के लिए चीन की--...>>