Web  hindi.cri.cn
थ्येनचिन विस्फोट क्षेत्र के पास स्कूलों में पढ़ाई बहाल
2015-08-31 13:29:29 cri

30 अगस्त को थ्येनचिन में हुए जबरदस्त विस्फोट को 19 दिन हो चुके हैं। घटनास्थल पर बनाए गये न्यूज़ केंद्र से मिली खबर के अनुसार 30 अगस्त की दोपहर 3 बजे तक मृतकों की संख्या 150 तक पहुंच गयी। सभी शवों की पहचान की जा चुकी हैं। इसके अलावा बिनहाए नये क्षेत्र में स्थित 300 से अधिक मीडिल व प्राइमरी स्कूलों की पढ़ाई 31 अगस्त को समयानुसार बहाल होगी।

मरने वाले 150 लोगों में सार्वजनिक सुरक्षा व अग्निशमन विभाग के 23 लोग भी शामिल हैं। उनके अलावा थ्येनचिन बंदरगाह के अग्निशमन विभाग के 69 लोग, 10 पुलिसकर्मी, और 48 अन्य लोग हैं। लापता लोग 23 हैं, और अस्पताल में 367 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

बिनहाए नये क्षेत्र की शिक्षा व खेल कमेटी के उपाध्यक्ष फ़ांग ह्वा के अनुसार नये क्षेत्र में स्थित 300 से अधिक मीडिल व प्राइमरी स्कूलों ने 30 अगस्त को सभी विद्यार्थियों का पंजीकरण कार्य पूरा कर किया है। 31 अगस्त को ठीक समय पर पढ़ाई बहाल हो सकेगी। विस्फोट में क्षति हुए 16 किंडर-गार्टन व स्कूलों की मरम्मत का काम भी समाप्त हो गया है।

चंद्रिमा

1 2 3
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040