Web  hindi.cri.cn
    अमेरिकी ड्रोन हमले में आईएस के शीर्ष हैकिंग विशेषज्ञ की मौत - पेंटागन
    2015-08-29 19:00:21 cri

    अमेरिकी ड्रोन हमले में उग्रवादी समूह "इस्लामिक स्टेट (आईएस)" का शीर्ष हैकिंग विशेषज्ञ जुनैद हुसैन की मौत हो गयी। अमेरिकी पेंटागन ने 28 अगस्त को इस बात की पुष्टि की।

    उसी दिन अमेरिकी केन्द्रीय कमान के प्रवक्ता पैट रायडर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिकी सेना ने 24 अगस्त को सीरिया के राक्का शहर में आईएस के आधार स्थल पर हमला किया। इसमें आईएस के हैकिंग विशेषज्ञ 29 वर्षीय ब्रितानी चरमपंथी जुनैद हुसैन की मौत हो गई।

    पैट रायडर ने कहा कि जुनैद हुसैन ने इंटननेट पर आईएस का प्रचार, पश्चिमी देशों में आईएस के समर्थकों की भर्ती और इन समर्थकों को स्वयं देश में लोन वुल्फ हमले करने की उत्तेजना की जिम्मेदारी ली। इसके अलावा पिछले कुछ सप्ताह में जुनैद हुसैन ने इंटरनेट पर लगभग 1300 अमेरिकी सैन्य कर्मचारियों और अधिकारियों की व्यक्तिगत जानकारी की पुष्टि की योजना बनाई थी। उसने आईएस के समर्थकों को इन अमेरिकीयों पर हमला करने का आदेश दिया था।

    गौरतलब है कि अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के राय में जुनैद हुसैन आईएस का शीर्ष हैकिंग विशेषज्ञ था। उन्होंने कहा कि जुनैद हुसैन ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड के सामाजिक मीडिया खाता को हैक करके आईएस का समर्थन और अमेरिकी सेना पर धमकी संबंधी सूचनाओं की घोषणा करने की योजना बनाई थी।

    पिछले 10 दिनों से यह दूसरी बार है जब अमेरिकी सेना ने लक्षित हत्या नाम के हमलों के माध्यम से आईएस के मुख्य नेताओं की हत्या की। 18 अगस्त को अमेरिकी ड्रोन हमले में आईएस के चीफ बगदादी के बाद नंबर दो की हैसियत रखने वाला आतंकी फादिल अहमद अल-हयाली मारा गया है।

    (हैया)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040