चीनी समाचार जन दैनिक ने 28 अगस्त को"तिब्बत कार्य की प्रधानता पर जोर दिया जाए—महासचिव शी चिनफिंग द्वारा तिब्बत से जुड़े कार्य सम्मेलन में भाषण की भावना से सिखा"एक शीर्षक वाला लेख प्रकाशित किया।
लेख में कहा गया है कि चीनी क्म्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति द्वारा आयोजित छठे तिब्बत कार्य सम्मेलन में महासचिव शी चिनफिंग ने जोर देते हुए कहा कि देश के एकीकरण और जातीय एकता को प्रधानता देते हुए समाज की निरंतर स्थिरता, स्थाई स्थिरता और सर्वांगीण स्थिरता को मिशन बनाकर विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों की अच्छी व्यवस्था की जाए। शी चिनफिंग के अहम भाषण ने तिब्बत में सामाजिक स्थिरता और स्थाई शांति के अहम वास्तविक महत्व और दूरगामी रणनीतिक अर्थ की व्याख्या की।
लेख में कहा गया कि तिब्बत विशेष सीमावर्ती जातीय क्षेत्र ही नहीं, देश की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बाड़ भी है। तिब्बत कार्य चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के कार्य में खास महत्व रखता है। तिब्बत में जातीय एकता और सामाजिक स्थिरता राष्ट्र के एकीकरण और सुरक्षा के लिए अहम है। इस तरह तिब्बत में सामाजिक स्थिरता और स्थाई शांति को बनाए रखना तिब्बत कार्य का आम लक्ष्य है।
लेख में यह भी कहा गया कि मातृभूमि की एकता विभिन्न जातियों की जनता का सर्वोच्च हित है। जातीय एकता राष्ट्रीय एकीकरण का अहम गारंटी है। तिब्बती जाति तिब्बत की जनसंख्या का 90 प्रतिशत से अधिक है। इस तरह तिब्बत में जातीय एकता का कार्य बहुत महत्वपूर्ण है।
(श्याओ थांग)