Web  hindi.cri.cn
रूसी वरिष्ठ अधिकारी से मिले अमेरिका के सीमित वीज़ा पर नाराज़ रूस
2015-08-27 18:46:55 cri

रूसी संघीय परिषद संसद की अध्यक्ष वलेंटिना मट्वियेन्को

अमेरिका ने रूसी संघीय परिषद संसद की अध्यक्ष वलेंटिना मट्वियेन्को को सीमित वीज़ा दिया, इसलिये वे रूसी संसद का प्रतिनिधिमंडल लेकर न्यूयॉर्क में होने वाले संसद से संबंधित गतिविधियों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसपर रूस बहुत नाराज़ है। रूसी विदेश मंत्रालय ने 26 अगस्त को यह बात कही।

रूसी विदेश मंत्रालय के अनुसार मट्वियेंको को वीज़ा देने के लिये अमेरिका ने सिलसिलेवार अस्वीकार्य प्रतिबंध लगाए, जिनमें संयुक्त राष्ट्र ढांचे के बाहर किसी भी गतिविधि में भाग लेने की मनाही शामिल है। रूस ने कहा कि अमेरिका के इस कदम से विश्व में मान्य अंतर्राष्ट्रीय नियमों और बहुपक्षीय मंच के मेज़बान देश के कर्तव्य का उल्लंघन हुआ है, जिसे रूस नहीं मानेगा।

योजना के अनुसार मट्वियेंको अगस्त के अंत से तिसंबर के आरंभ में न्यूयार्क में आयोजित संसद यूनियन के चौथे विश्व संसदीय अध्यक्ष सम्मेलन और इस सम्मेलन से पहले आयोजित संसद यूनियन की दसवीं महिला संसदीय अध्यक्ष वार्ता में हिस्सा लेंगी।

रूस स्थित अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने 26 अगस्त को कहा कि अमेरिका के पास यह अधिकार आरक्षित है कि मट्वियेंको को अमेरिका में सिर्फ़ संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियों में भाग लेने के लिये सीमित किया जाएगा। संसद यूनियन संयुक्त राष्ट्र की संस्था नहीं है, इसलिये अमेरिका पाबंदी नामसूची में शामिल मट्वियेंको को अमेरिका प्रवेश करके इस यूनियन की गतिविधियों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देगा। (लिली)

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040