Web  hindi.cri.cn
    पूरे तिब्बत में तेल सप्लाई नेटवर्क स्थापित
    2015-08-27 17:59:33 cri

    उत्तरी तिब्बत में विश्व की सबसे ऊंची काउंटी श्वांग हू काउंटी स्थित है, जो समुद्री सतह से 5000 मीटर से अधिक ऊंची है। श्वांग हू पेट्रोल स्टेशन विश्व में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित पेट्रोल स्टेशन है। इसका मतलब है कि पूरे तिब्बत में तेल सप्लाई नेववर्क स्थापित हो चुका है, जो तिब्बत के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए मजबूत समर्थन देता है।

    चीन ने वर्ष 1962 में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में तेल कंपनी स्थापित की थी। चाइना आयल ने अब तिब्बत में 118 मानक पेट्रोल स्टेशन स्थापित किया है। चाइना आयल का लक्ष्य है कि भविष्य में तिब्बत की सभी काउंटियों में मानक पेट्रो स्टेशन स्थापित किया जाए।

    चाइना ऑयल के अलावा साइनो पेक ने वर्ष 2010 में तिब्बती बाजार में उतरने के बाद अब 13 पेट्रोल स्टेशन स्थापित किये हैं। इसके अलावा तिब्बत में 100 से अधिक निजी पेट्रोल स्टेशन हैं।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040