चीनी शांति और एकता संवर्द्धन संघ द्वारा आयोजित"चीनी भाषा वाली विदेशी मीडिया की सछ्वान प्रांत में तिब्बती बहुल क्षेत्र का दौरा" शीर्षक गतिविधि 13 अगस्त को औपचारिक रूप से शुरू हुई। अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल, पोलैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत देशों के 14 चीनी भाषा वाली मीडिया के संवाददाताओं ने कानची तथा आबा तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चरों की यात्रा की। जहां उन्होंने तिब्बती जाति की धार्मिक और सांस्कृतिक विशेषता का मज़ा लिया और तिब्बती किसानों व चरवाहों के नये आधुनिक जीवन का अनुभव किया।
अपने 7 दिवसीय दौरे के दौरान संवाददाता तिब्बती बहुल क्षेत्रों के गांवों, स्कूलों, अस्पतालों और निगमों का दौरा करके तिब्बती गांवों और कस्बों में पर्यटन उद्योग का विकास, घास-मैदान का संरक्षण, चरवाहे केलिए नए रिहायशी मकान के निर्माण जैसे पहलुओं में जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही किसान व चरवाहे के परिवारों का दौरा करते हुए तस्वीरों और लेखों के माध्यम से तिब्बती बहुल क्षेत्रों में लोगों के असल जीवन को कवरेज करेंगे।
अमेरिका《वर्ल्ड डेली》की संवाददाता च्वो ईशिन ने कहा कि उन्हें बड़ी आशा है कि आज तिब्बत की अर्थव्यवस्था व समाज में बड़ा विकास हुआ है। उन्हें आशा है कि तिब्बती बहुल क्षेत्रों में पुरानी तिब्बती पीढ़ी की तुलना में नौजवान तिब्बती के विश्वास और जीवन के दृष्टिकोण में आए परिवर्तन के बारे में जानकारी हासिल करेंगी। वहीं अमेरिका ब्लू सी टीवी स्टेशन की संवाददाता लुओ शिंगना को तिब्बती शैली के नागरिक मकानों के प्रति गहरी दिलचस्पी है और उन्हें बड़ी आशा है कि तिब्बती शैली के वास्तु निर्माणों की अधिक से अधिक तस्वीरें खींच सकेंगी।
(शांति)